69000 शिक्षक भर्ती:- बर्खास्त सिपाही,उसका भाई एसटीएफ के निशाने पर
69000 शिक्षक भर्ती:- बर्खास्त सिपाही,उसका भाई एसटीएफ के निशाने पर
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले की जांच कर रही एसटीएफ पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही और उसके भाई की तलाश में जुटी है। एसटीएफ भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों से
ठगी के आरोपी डॉ. केएल पटेल से दोनों भाइयों के कनेक्शन के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पिछले दो दिनों में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है।
जनवरी 2019 में हुई इस भर्ती परीक्षा में राजधानी लखनऊ में पकड़े गए सॉल्वर गैंग में दोनों भाई शामिल थे एसटीएफ ने उसी समय लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमा शंकर सिंह के साथ गिरोह के सरगना अरुण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया था। अरुण उस समय लखनऊ में ही पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात था जबकि उसका भाई अजय कुमार सिंह भूगर्भ जल विभाग में मेरठ में तैनात था। अजय काफी समय से इस गिरोह का संचालन कर रहा था। अरुण को उस समय गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। बाद में उसे पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
Post a Comment