बेसिक स्कूलों में पहुंचीं किताबें, बांटने की तैयारी शुरू, पाठ्य पुस्तक अधिकारी का दावा, 7.9 लाख किताबें छप कर तैयार
बेसिक स्कूलों में पहुंचीं किताबें, बांटने की तैयारी शुरू, पाठ्य पुस्तक अधिकारी का दावा, 7.9 लाख किताबें छप कर तैयार
लखनऊ: जिले के बेसिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 67 फीसदी किताबें पहुंचा दी गई हैं। दस दिनों के अंदर अभिभावकों को स्कूल परिसर में बुलाकर किताबें बांटी जाएंगी।
पाठ्य पुस्तक अधिकारी डॉ. पवन सचान ने बताया कि लॉकडाउन में भी किताबें छापने का काम जारी रहा, ताकि समय रहते किताबें बच्चों तक पहुंच जाएं। हमारी कोशिश है कि जून में ही बच्चों को किताबें पहुंचा दी जाएं, जिससे उनकी ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस साल लखनऊ में 11.9 लाख किताबें छापी जानी थीं, जिसमें 7.9 लाख किताबें फिलहाल छप चुकी हैं। बाकी बची हुईं किताबों की छपाई और बच्चों को उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को भी तेज किया जा रहा है।
एक समय पर तीन अभिभावकों को एंट्री
वहीं, कोरोना के कारण इस साल किताबें बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। एक वक्त पर तीन अभिभावकों की एंट्री मिलेगी। भीड़-भाड़ को रोकने के साथ सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम रहेगा।
Post a Comment