Header Ads

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए ‘मेरी उड़ान’ में निखरेगी स्कूली बच्चों की प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए ‘मेरी उड़ान’ में निखरेगी स्कूली बच्चों की प्रतिभा

प्रयागराज : जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए यूनिसेफ के सहयोग से ‘मेरी उड़ान’ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन प्रतियोगिता का संचालन वाट्सएप एवं ई-मेल पर किया जाएगा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए प्रतियोगिता के विषय अलग होंगे। बच्चे केवल एक विषय की प्रतियोगिता में ही शामिल हो सकेंगे।

ब्लॉक और जिले स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को कृति के साथ नाम, उम्र, विद्यालय और घर का पता, फोन नंबर अपने शिक्षक के माध्यम से संबंधित विकास खंड के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को मुहैया कराना होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने को बच्चे मिशन प्रेरणा के लिंक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट प्रेरणा यूपी डॉट इन स्टूडेंट इनफार्मेशन स्टूडेंट टैलेंट हंट पर अपनी कृतियां अपलोड कर सकते हैं। अपलोड कृतियों का आकलन स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के सदस्य करेंगे। ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चार-चार प्रतिभागियों का चयन होगा। चारों में से टॉपर बच्चों का पूरा ब्योरा जिला स्तर पर बने ग्रुप में भेजा जाएगा। विजेताओं की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट प्रेरणा यूपी डॉट इन पर होगी।

विषय वस्तु, प्रतियोगिता अवधि आकलन की अवधि, परिणाम

’ मेरा गांव : 10 से 25 जून- 25 से 28 जून - 30 जून

’ मेरा विद्यालय, मेरे मित्र : 1 से 20 जुलाई- 20 से 28 जुलाई- 30 जुलाई

’ मेरे अभिभावक, मेरा भविष्य, मेरा कॅरियर-1 से 20 अगस्त- 20 से 28 अगस्त- 30 अगस्त

’ मेरे अध्यापक, कोविड-19 से बचाव-1 से 20 सितंबर- 20 से 28 सितंबर- 30 सितंबर

’>>प्राथमिक बच्चों के लिए : मेरा गांव, मेरा विद्यालय, मेरे अभिभावक, मेरे अध्यापक

’>>उच्च प्राथमिक बच्चों के लिए : मेरा परिवार, मेरे मित्र, मेरा भविष्य, मेरा कॅरियर, कोविड-19 से बचाव

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर पहले चरण की ऑनलाइन प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर शुरू करा दी गई है। छात्र-छात्रएं चित्रकला, लघुकथा लेखन और खराब सामग्री से क्राफ्ट तैयार करके मिशन प्रेरणा के लिंक पर भेज सकते हैं।

-विनोद कुमार मिश्र, जिला समन्वयक