Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का मानव सम्पदा पर डाटा सत्यापन नहीं तो वेतन भी नहीं, डुप्लीकेसी रोकने को तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का मानव सम्पदा पर डाटा सत्यापन नहीं तो वेतन भी नहीं, डुप्लीकेसी रोकने को तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

मानव सम्पदा पर डाटा सत्यापन नहीं तो शिक्षकों को वेतन नहीं, डुप्लीकेसी रोकने को तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि सभी परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को अपना डाटा मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून तक अपलोड करने कर उसका स्वसत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 30 जून तक जिस भी शिक्षक का डाटा अपलोड नहीं होगा उसे जून माह का वेतन नहीं दिया जाएगा।


महानिदेशक ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित दस्तावेज अपलोड होने के बाद उनकी डुप्लीकेट की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार लाख से अधिक शिक्षकों के डाटा डुप्लीकेट की जांच के लिए एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है।