परिषदीय स्कूलों बच्चों के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू
परिषदीय स्कूलों बच्चों के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू
सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क देने के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं स्कूल बैग के लिए टेंडर दोबारा निकाले जाएंगे। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के 1.50 करोड़ बच्चों को निशुल्क जूते-मोजे और स्कूल बैग देती है।
कोरोना लॉकडाउन के कारण स्कूलों के जुलाई में भी बंद रहने की संभावना है लिहाजा स्कूलों के खुलने पर बैग और जूते-मोजे बच्चों को दिए जाएंगे। राज्य सरकार इन चीजों की व्यवस्था अपने बजट से करती है।
जूते-मोजे के लिए तकनीकी निविदा 16 व वित्तीय निविदा 22 जून को खोली जाएगी। पिछले वर्ष 123 रुपये में जूता और 23 रुपये में मोजा खरीदा गया था। सरकारी स्कूलों में 125-135 रुपये तक के जूते और 20 से 23 रुपये तक के मोजे खरीदे जाते हैं। वहीं स्कूल बैग औसतन 150 रुपये का पड़ता है।
Post a Comment