बेसिक शिक्षा में फर्जी मिले शिक्षकों पर कार्रवाई कर माँगा ब्यौरा
बेसिक शिक्षा में फर्जी मिले शिक्षकों पर कार्रवाई कर माँगा ब्यौरा
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने लगा तो फर्जी शिक्षकों के हर तरह के मामलों का पिटारा खुलने लगा है। शासन ने एसआईटी जांच के बाद फर्जी मिले शिक्षकों को
बर्खास्त करने, एफआईआर दर्ज करने और वसूली के आदेश दिए गए थे। लखनऊ मंडल में 40 शिक्षक फर्जी करार दिए गए थे। इन सभी पर कार्रवाई नहीं की गयी है। शासन ने कार्रवाई कर ब्यौरा तलब किया है। लखनऊ मंडल के हरदोई में 16, रायबरेली में 1, सीतापुर में 10, उन्नाव में ७, लखीमपुर खीरी में 5 और लखनऊ में 2 शिक्षक फर्जी पाए गए थे। इनमें से रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव में फर्जी मिले शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई है। रायबरेली व उन्नाव में नियुक्त फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त नहीं किया गया, जबकि सीतापुर में क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, इनके बेतन रोक दिए गए है। इनमें कुछ शिक्षक न्यायालय की शरण में भी जा चुके हैं।
Post a Comment