Header Ads

बीएड प्रवेश परीक्षा के सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्र बदलने की छूट

बीएड प्रवेश परीक्षा के सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्र बदलने की छूट

कोविड-19 के कारण उपजे हालात को देखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्र बदलने की छूट दी जा रही है। अगर वे पहले चुने हुए परीक्षा केंद्र को बदलना चाहते हैं तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का
इस्तेमाल कर आवेदन फॉर्म में लॉगिन करें और फिर एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं। यूपी जेईई-बीएड एग्जाम राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेयी ने बताया कि अभ्यíथयों को ध्यान देना होगा कि परीक्षा केंद्र के चयन को लेकर कुछ नियम हैं। अगर नए आवंटित शहरों में से किसी को परीक्षा केंद्र के तौर पर नहीं चुना जाता है तो पहले वाले चुने गए शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र पर अंतिम फैसला लेगा। उन्होंने बताया कि आवेदक के पहले तीन च्वाइस में से परीक्षा केंद्र के तौर पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र का अंतिम चयन लखनऊ विवि द्वारा किया जाएगा। विवि के पास किसी भी केंद्र को बदलने का अधिकार है।