Header Ads

सोमवार से हाईकोर्ट में खुली अदालत में होगी सुनवाई

सोमवार से हाईकोर्ट में खुली अदालत में होगी सुनवाई

 इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार से खुली अदालत में सुनवाई होने जा रही है। परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्वस्थ वकीलों व स्टॉफ को ही न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। वकीलों का प्रवेश ई-पास के जरिए ही होगा। शुरुआती दौर में नये मुकदमों की ही सुनवाई होगी। स्थिति में सुधार हुआ तो धीरे-धीरे सुनवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा।

आठ जून को अनावश्यक रूप से परिसर के बाहर भीड़ बढ़ने के अंदेशे ने न्यायालय प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है। करीब 19 मार्च के बाद कोर्ट खुलने को लेकर उत्साही वकीलों को नियंत्रित करना आसान न होगा। निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं से न्यायालय प्रशासन में सहयोग मांगा है।