Header Ads

रोजगार दिलाने की नियमित मॉनीटरिंग करे आयोग : योगी

रोजगार दिलाने की नियमित मॉनीटरिंग करे आयोग : योगी

लखनऊ : अपनी अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के गठन का फैसला करने के बाद शाम को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोग की पहली बैठक बुलाई। उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्देश दिया जो जल्द ही कामगारों/श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के बारे में सुझाव देगी।

अपने सरकारी आवास पर बुलाई गई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग का गठन कामगारों/श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने कहा कि आयोग की बैठक हर महीने होगी।
राज्य स्तरीय कार्यकारी परिषद की बैठक हर 15 दिन में और जिला समिति की बैठक हर हफ्ते होगी। इस त्रिस्तरीय ढांचे में उन्होंने हर स्तर पर नियमित मॉनीटरिंग पर जोर दिया। कहा कि इसके जरिए ही हम आयोग के उद्देश्य की पूíत कर सकेंगे। योगी ने कहा कि प्रदेश में वापस आए 34 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग की गई है।