सेल्फी से हाजिरी भरें वरना कटेगा मानदेय:- कस्तूरबा विद्यालयों में प्रेरणा एप से शिक्षकों-कर्मचारियों की उपस्थिति की व्यवस्था लागू
सेल्फी से हाजिरी भरें वरना कटेगा मानदेय:- कस्तूरबा विद्यालयों में प्रेरणा एप से शिक्षकों-कर्मचारियों की उपस्थिति की व्यवस्था लागू
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अब प्रेरणा एप से सेल्फी भेज कर हाजिरी दर्ज न कराने वाले शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर कहा है कि यदि केजीबीवी के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी हाजिरी के तौर पर अपनी सेल्फी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे तो उनकी उपस्थिति मान्य नहीं होगी और उनका मानदेय काट लिया जाएगा। अभी तक प्रेरणा के माध्यम से सेल्फी भेज कर हाजिरी अनिवार्य नहीं थी। लेकिन अब इसे मानदेय के साथ जोड़ दिया गया है। केजीबीवी 8 जून से तैयारियों के लिए खोल दिए गए हैं और शिक्षिकाएं केजीबीवी में पहुंच चुकी हैं। वहीं शिक्षकों को अवस्थापना सुविधाओं की भी फोटो भेजनी होगी।
Post a Comment