प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का तंत्र भ्रष्ट : प्रियंका
प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का तंत्र भ्रष्ट : प्रियंका
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी ने कहा कि युपी सरकार
की शिक्षा व्यवस्था के तंत्र से भ्रष्टाचार
के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वोट किया कि अनामिका के
नाम पर 25 फर्जी नियुक्तियों ,
परिषदीय विद्यालयों की फर्जी
नियुक्तियों के बाद अब मैनपुरी मेंगांधी ने कहा कि युपी सरकार
की शिक्षा व्यवस्था के तंत्र से भ्रष्टाचार
के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वोट किया कि अनामिका के
नाम पर 25 फर्जी नियुक्तियों ,
परिषदीय विद्यालयों की फर्जी
कस्तूरक गांधी विद्यालय में फर्जी
नियुक्ति का मामला सामने आया है।
ये सब भर्तियां किसके कार्यकाल में
हुई और अभी तक चलती कैसे रहीं?
प्रियंका ने कहा कि कस्तूरवा विद्यालय
की नियुक्तियों में घोटाला सामने आने
के बाद तो शिक्षा विभाग में अन्य
घोटालों की परतें खुलने लगीं। अब
परिषदीय विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों
का मामला प्रकाश में आया है। ब्यूरो
Post a Comment