Header Ads

उच्च शिक्षा विभाग: कनिष्ठ सहायकों का पदोन्नति लेने से इन्कार

उच्च शिक्षा विभाग: कनिष्ठ सहायकों का पदोन्नति लेने से इन्कार

तय समयसीमा के बाद पदोन्नति नहीं मिलने पर अक्सर कर्मचारियों का आंदोलन देखने को मिलता है। वह हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते हैं। लेकिन, उच्च शिक्षा विभाग की स्थिति उससे उलट है। यहां कर्मचारियों को पदोन्नति दी जा रही है। परंतु, वह लेने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय व विभिन्न डिग्री कॉलेजों में कार्यरत कनिष्ठ सहायकों ने असहमति पत्र देकर निदेशालय को पदोन्नति न देने की गुजारिश की है। वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? वह जांच का विषय है। लेकिन, कनिष्ठ सहायकों के इस निर्णय से अधिकारी आश्चर्य में हैं।

सहायक उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल शर्मा ने 31 कनिष्ठ सहायकों की वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति की सूची जारी करके आपत्ति मांगी थी। इसमें 13 कनिष्ठ सहायकों ने पदोन्नति लेने से इन्कार कर दिया है। इसमें राजकीय महाविद्यालय चंदौली, सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा, राजकीय महिला महाविद्यालय इटावा, राजकीय महाविद्यालय शिवराजपुर कानपुर देहात, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ के एक-एक आदि ने कनिष्ठ सहायकों ने पदोन्नति न देने की गुजारिश की है। सहायक उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल शर्मा ने बताया कि इन्कार करने वाले कर्मचारियों की जगह दूसरे को पदोन्नति दी जाएगी।