LUCKNOW: परिषदीय स्कूलों को सैनिटाइज करने के दिए निर्देश
LUCKNOW: परिषदीय स्कूलों को सैनिटाइज करने के दिए निर्देश
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के क्वारंटीन सेंटर बनाए गए प्राथमिक स्कूलों में सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा। उसके बाद शिक्षकों और अभिभावकों को स्कूल बुलाया जाएगा। इसे लेकर बीएसए दिनेश कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में इससे जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया। इससे पहले इस मामले में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा था।
जिसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान से सम्पर्क करके स्कूलों में सैनिटाइजेशन कार्य कराएं। स्कूलों की सूची बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द सैनिटाइजेशन का काम शुरू होगा
Post a Comment