UPPSC के ऑनलाइन आवेदन में 18,253 के फोटो व हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण
UPPSC के ऑनलाइन आवेदन में 18,253 के फोटो व हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण
प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग को पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा के लिए मिले आवेदन पत्रों में गड़बड़ियां मिली हैं। ऐसे 18,253 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है, सभी को निर्देश दिया है कि वे 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियां दुरुस्त कर दें इसके बाद अवसर नहीं दिया जाएगा। ज्ञात हो कि यूपीपीएससी पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा भी स्थगित कर चुका है, यह इम्तिहान 21 जून को होना प्रस्तावित था।
उप्र लोकसेवा आयोग पिछले वर्षो में आवेदन पत्रों में गलतियां मिलने पर उन्हें निरस्त कर देता था।
पहली बार आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक करके उसे दुरुस्त करने का अनुरोध किया है। प्रतियोगी अवनीश पांडेय ने इस पहल का स्वागत किया है, उनका कहना है कि इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। बिना सूचना के आवेदन निरस्त करना ठीक नहीं था। ज्ञात हो कि चार जून तक तीनों पदों के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन दुरुस्त करने का अवसर
Post a Comment