शिक्षकों की ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु बी0आर0सी0 द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों के लिये बजट अवमुक्त करने के सन्दर्भ में आर्डर जारी
शिक्षकों की ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु बी0आर0सी0 द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों के लिये बजट अवमुक्त करने के सन्दर्भ में आर्डर जारी
उत्तर प्रदेश एसआरजी टीम के विशेष अनुरोध पर राज्य परियोजना महानिदेशक विजय किरण आनंद में ऑनलाइन सेवा शिक्षक प्रशिक्षण को बेहतर रूप से संचालन के लिए जारी किया बजट ₹50000 प्रति बीआरसी
सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें-
शिक्षकों की ऑनलाइन प्रशिक्षण को गुणवत्ता के साथ संचालित करने के लिए प्रत्येक बीआरसी पर 50,000.00 की धनराशि प्रेषित की जा रही है।
उक्त धनराशि से बीआरसी पर निम्नवत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना अनिवार्य है।-
- जो सन्दर्भदाता बीआरसी से ऑनलाइन प्रशिक्षण संचालित कर रहे हैं, प्रति सन्दर्भदाता प्रतिदिन अधिकतम ₹150 में लंच/जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- बीआरसी पर हाई स्पीड नेट कनेक्टिविटी के लिए ब्रॉडबैंड/ वाईफाई थ्रू राऊटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- प्रशिक्षण में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान विद्युत/ कंप्यूटर एसेसरीज/फोटो कॉपी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- प्रशिक्षण के दौरान सन्दर्भदाताओं को प्रेजेंटेशन का प्रिंटआउट/हार्ड कॉपी में उपलब्धता सुनिश्चित करें।
सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस बात को नोट करें कि यदि अब किसी बीआरसी से नेट कनेक्टिविटी, सन्दर्भदाताओं के लंच/जलपान नहीं मिलने या प्रशिक्षण संबंधित किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उस जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी।
अतः संलग्न निर्देश को भलीभांति पढ़ ले एवं कल से उल्लिखित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
Post a Comment