यूपी बोर्ड 11460 मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
यूपी बोर्ड 11460 मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रयागराज :यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2020 के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन मांगा है। छात्रवृत्ति के लिए विज्ञान वर्ग में 334/500 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक तथा मानविकी में 304/500 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्रएं आवेदन कर सकते हैं।
जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे उन्हीं को छात्रवृत्ति मिलेगी। ऐसे विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई है। परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड के (11460) छात्र/छात्रओं को विज्ञान वर्ग (ग्रुप-बी), वाणिज्य वर्ग (ग्रुप-सी) एवं मानविकी वर्ग (ग्रुप-ए) को क्रमश: 3:2:1 के अनुपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें वही छात्र/छात्रएं ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो। अधिक विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रलय की वेबसाइट http://scholarship.up.nic.in/ पर उपलब्ध है।
Post a Comment