कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के 14 शिक्षक बर्खास्त
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के 14 शिक्षक बर्खास्त
फर्जी और कूटरचित प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 14 शिक्षक बुधवार को बर्खास्त कर दिए गए। इनमें एक वार्डेन, आठ पूर्णकालिक, चार अंशकालिक और एक ऊर्दू शिक्षिक शामिल हैं। यह कार्रवाई पांच सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई है। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति की शिकायत किसी ने शासन से की थी। इसी बीच
अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद इसमें तेजी आ गई। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हुई। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित गई थी। पांच सदस्यीय जनपदीय समिति ने जांच के बाद सभी के रिकार्ड की राज्य परियोजना की जांच समिति ने भी जांच किया। इसमें 14 शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्र फर्जी/अमान्य मिले। इसके बाद इन शिक्षकों के बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद बीएसए ने सभी 14 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया।
Post a Comment