Header Ads

विषय विशेषज्ञों के नाम निर्धारित, पीसीएस-2018 के इंटरव्यू शीघ्र

विषय विशेषज्ञों के नाम निर्धारित, पीसीएस-2018 के इंटरव्यू शीघ्र

सेवा-2018 का इंटरव्यू कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विषय विशेषज्ञों का चयन हो चुका है। 10 जुलाई तक पीसीएस-2018 का कार्यक्रम जारी हो सकता हैं।

यूपीपीएससी ने 23 जून को पीसीएस-2018 (मेंस) का रिजल्ट घोषित किया था जिसमें 984 पदों के सापेक्ष इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करके अगस्त के पहले पखवाड़े में अंतिम रिजल्ट घोषित करना चाहता है। आयोग पर पेपर लीक, प्रश्नपत्र में प्रश्न गलत होने, मूल्यांकन में नियम विपरीत नंबर घटाने व बढ़ाने जैसे आरोप लगते रहे हैं। कई मामलों में सीबीआइ ने आयोग के कुछ विशेषज्ञों से पूछताछ की है। इससे आयोग के विशेषज्ञों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न् लगा था।विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन लिया है। मार्च में नियुक्ति होनी थी, लेकिन, होली के अवकाश व लॉकडाउन के कारण सारी प्रक्रिया ठप हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं