Header Ads

पीसीएस-2019 मेंस की तारीख बदलने के आसार:- कोरोना के मद्देनजर दो दिन की साप्ताहिक बंदी का आयोग पर असर, कई प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों में होगा फेरबदल

पीसीएस-2019 मेंस की तारीख बदलने के आसार:- कोरोना के मद्देनजर दो दिन की साप्ताहिक बंदी का आयोग पर असर, कई प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों में होगा फेरबदल
 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण को देखते शासन की बंदी के निर्णय का प्रतियोगियों के भविष्य पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इससे पीसीएस-2018 के इंटरव्यू, एपीओ 2018 मुख्य परीक्षा की तारीखों में फेरबदल करना पड़ा। उप्र लोकसेवा आयोग को कई और परीक्षाओं की तारीख बदलनी पड़ सकती है। इसमें सबसे अहम है पीसीएस-2019 (मेंस) मुख्य परीक्षा। आयोग ने पीसीएस 2019 मेंस की तारीख 25 अगस्त तय की है। लेकिन, बदली परिस्थिति में 25 अगस्त को पीसीएस-2018 के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में मुख्य परीक्षा की तारीख बदलने के आसार हैं।

लॉकडाउन में स्थगित परीक्षाएं कराने के लिए लोकसेवा आयोग ने संशोधित कैलेंडर जारी किया है। परीक्षाओं की नई तारीख तय की गई है। लेकिन, साप्ताहिक बंदी के मद्देनजर तारीखों में पुन: फेरबदल करना होगा। बदली परिस्थिति में शनिवार, रविवार व सोमवार को आयोग कोई इंटरव्यू अथवा परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। लेकिन, प्रस्तावित सारी परीक्षाएं शनिवार व रविवार को पड़ रही हैं। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019, कंप्यूटर सहायक (उप्र लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019, पीसीएस-2019 मेंस, आरओ-एआरओ 2016 जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।

नई व्यवस्था में परीक्षाओं की तारीख बदलनी तय है। उधर, आयोग सचिव जगदीश का कहना है कि इस मामले में परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

कोरोना के मद्देनजर दो दिन की साप्ताहिक बंदी का आयोग पर असर, कई प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों में होगा फेरबदल

’ 29 व 30 जुलाई : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 ’ 16 अगस्त : खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019 ’ 23 अगस्त : कंप्यूटर सहायक (उप्र लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019 ’ 25 अगस्त से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 ’ 13 सितंबर : आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 ’ 19 सितंबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 ’ 11 अक्टूबर : पीसीएस/ एसीएफ/आरएफओ प्री 2020 ’ एक नवंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 ’ 22 नवंबर : उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी स्क्रीनिंग परीक्षा 2016 ’ छह दिसंबर : खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 ’ 22 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016 ’ 22 जनवरी 2021 से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 ’ 13 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020


कोई टिप्पणी नहीं