Header Ads

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ )-2019 की प्रारंभिक परीक्षा फिर टलने के आसार

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ )-2019 की प्रारंभिक परीक्षा फिर टलने के आसार


खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ )-2019 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उहापोह की स्थिति है। परीक्षा फिर टलने के आसार बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के कैलेंडर में यह परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित है और उस दिन रविवार है।
प्रदेश सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर हालात नहीं सुधरे और हर शनिवार एबं रविवार को लॉकडाउन जारी रहा तो यूपीपीएससी के लिए यह परीक्षा करा पाना मुश्किल होगा।आयोग ने सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 22 मार्च प्रस्तावित की थी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन लॉक डाउन के कारण आयोग को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। आयोग की ओर से जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि 16 अगस्त प्रस्तावित की गई है, लेकिन अब इस तिथि पर भी परीक्षा के आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं