Header Ads

विद्यार्थियों को 20% पाठ्यक्रम ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा

विद्यार्थियों को 20% पाठ्यक्रम ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा

लखनऊ : यूपी में कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से पढ़ाई जाएंगी। उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसे बढ़ावा देने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम का 20 फीसद हिस्सा ऑनलाइन ही पढ़ना होगा। वेब पोर्टल, वॉट्सएप वचरुअल क्लास, यू ट्यूब चैनल और स्मार्ट क्लासेज को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए स्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, ताकि आगे विद्यार्थियों को आसानी से पढ़ाई कराई जा सके।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को और बढ़ावा दिया जाएगा। अभी कोरोना आपदा के चलते ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। आगे कोरोना महामारी खत्म होने पर भी विद्यार्थियों को 20 फीसद कोर्स ऑनलाइन ही पढ़ना होगा। आगामी शैक्षिक सत्र से इसे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। हफ्ते में दो दिन विद्यार्थी घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे और बाकी दिनों में परिसर आकर कक्षाओं में अपना पाठ पढ़ेंगे। सरकारी स्कूलों में बेहतर ढंग से ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जा रही हैं और इसका बेहतर परिणाम सामने आ रहा है। ऐसे में कोरोना आपदा खत्म होने पर शिक्षण संस्थाओं के परिसर में कक्षाएं तो लगेंगी ही, ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। आनलाइन क्लासेज एक बेहतर विकल्प है और किसी भी तरह के संकट आने पर आराम से पढ़ाई जारी रखी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं