केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से पंजीकरण शुरू होने जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देरी से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन में पहली कक्षा में मात्र 19 दिन मिलेंगे। परिजन मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। कक्षा दो और आगे की कक्षाओं में प्रवेश ऑफलाइन होंगे और रिक्त सीटों पर निर्भर करेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन
(केवीएस) के नोटिफिकेशन के अनुसार पहली कक्षा में 20 जुलाई सुबह दस बजे से सात अगस्त की शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। प्रवेश की पहली लिस्ट 11 अगस्त और दूसरी 24 अगस्त को आएगी। सीटें रिक्त रहने पर तीसरी सूची 26 अगस्त को जारी होगी। कक्षा दो और अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों पर ऑफलाइन मोड में 20 से 25 जुलाई तक होंगे। इनकी सूची 29 जुलाई को चार बजे आएगी और प्रवेश 30 जुलाई से सात अगस्त तक होंगे।
Post a Comment