विवि : सत्र 22-23 तक नहीं बढेगी बीएड की फीस, बीएड अभ्यर्थियों ने ली राहत साँस
विवि : सत्र 22-23 तक नहीं बढेगी बीएड की फीस, बीएड अभ्यर्थियों ने ली राहत साँस
कोरोना के बीच बीएड करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। सत्र 2022-23 तक यूपी के कॉलेजों में बीएड की फीस यथावत रहेगी। चौ.चरण सिंह विवि ने शासन के निर्देशों के बाद फीस यथावत रखने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस निर्णय से आगामी सत्र में 40 हजार से अधिक छात्रों को राहत मिलेगी। तीन वर्षों में करीब ढाई लाख छात्र इस सुविधा को पा सकेंगे। शासन के अनुसार बीएड प्रथम वर्ष में 51250 और द्वितीय वर्ष में 30 हजार रुपये फीस रहेगी। पिछले कुछ वर्षो से भी बीएड की यही फीस ली जा रही है, लेकिन जल्द ही प्रस्तावित 2020-21 से ठीक पहले सरकार ने फीस को लेकर स्थिति साफ कर दी है। सत्र 2020-21, 2021- 22 और 2022-23 में बीएड की फीस 81 हजार 250 ही रहेगी।
Post a Comment