मानव संपदा पोर्टल : भ्रम में न रहें सभी शिक्षक व कर्मचारी 31 जुलाई तक हर स्थिति मानव संपदा पर अपना डाटा करें अपलोड
मानव संपदा पोर्टल : भ्रम में न रहें सभी शिक्षक व कर्मचारी 31 जुलाई तक हर स्थिति मानव संपदा पर अपना डाटा करें अपलोड
मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।
यदि 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित शिक्षक के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अब मानव संपदा पेार्टल पर सबका ब्यौरा अपलोड न होने की दशा में वेतन नहीं दिया जा सकेगा।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने नाराजगी जताई है कि अभी तक 15 जुलाई तक पोर्टल लॉक किया जाना था लेकिन अभी तक शत प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं किया गया है।
इस पोर्टल पर सभी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि अपलोड किया जा रहा है।
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत वेतन के लिए इसी पोर्टल को आधार बनाया जाएगा।
इस पर प्राथमिक तौर पर दर्ज डाटा को शिक्षक चेक करेंगे और यदि इसमें कोई गलती हुई तो उसके लिए ऑनलाइन फार्म भरेंगे।
पोर्टल पर डाटा अपलोड करने हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Post a Comment