Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती पर कुल 11 SLP पर सरकार ने तगड़ा काउंटर कल ठोका है जिसमे हर एक बिंदु को डिफाइन किया गया है, पढें

69000 शिक्षक भर्ती पर कुल 11 SLP पर सरकार ने तगड़ा काउंटर कल ठोका है जिसमे हर एक बिंदु को डिफाइन किया गया है, पढें

69000 शिक्षक भर्ती पर कुल 11 SLP पर सरकार ने तगड़ा काउंटर कल ठोका है जिसमे हर एक बिंदु को डिफाइन किया गया है

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार का काउंटर (69000 शिक्षक भर्ती) दाखिल-

69000_शिक्षक_भर्ती_काउंटर_एफिडेविट –
साथियों माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में कल 6 जुलाई को सरकार की तरफ से बहुत ही सटीक और बिंदुवार काउंटर दाखिल किया गया है जिसके महत्वपूर्ण बिंदुओं से आपको अवगत कराना चाहता हूँ —
◆ ATRE 2019 के लिए #कुल_431466_पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 409530 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ।।
◆ सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी 65% कटऑफ पर और आरक्षित वर्ग के 109446 अभ्यर्थी 60% कटऑफ पर कुल_मिलाकर_146060_अभ्यर्थी_सरकार_के_मानक_पर_पास_हुए_हैं ।।
◆ कुल 45357 शिक्षामित्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें 65% कटऑफ पर 1561 सामान्य वर्ग के और 60%कटऑफ पर 6457 आरक्षित वर्ग के कुल_मिलाकर_8018_शिक्षामित्र_उत्तीर्ण हुए हैं ।।
◆ *ध्यान देने वाली बात ये है कि 45% से 65% कटऑफ के बीच सामान्य वर्ग के 8858 और 40% से 60% के बीच आरक्षित वर्ग के 23771 कुल मिलाकर 32629 शिक्षामित्र हैं ।।*
◆ *वहीं 40/45 से लेकर 60/65 तक के बीच मे कुल 215506 BTC/BED अभ्यर्थी हैं ।।*
◆ यानी #अगर_हम_40_45_कटऑफ_को_मानक_माने जो कि याचिका की माँग है तो #कुल_394195_अभ्यर्थी_उत्तीर्ण_हैं_जो_अभ्यर्थियों_का_96_प्रतिशत_लगभग_है । जो कि परीक्षा दृष्टि से अत्यन्त हास्यप्रद है ।। #याचिकाकर्ता_का_कहना_है_कि_परीक्षा_के_बाद_कटऑफ_नही_लग_सकती ।। सरकार ने इस पर सुप्रीम कोर्ट के ही कुछ महत्वपूर्ण जजमेंट की नज़ीर प्रस्तुत की है जिसमे #MPPSC_vs_नवनीत_यादव जजमेंट , #आंध्र_प्रदेश_सरकार_vs_दिलीप_कुमार जजमेंट तथा #भारत_संघ_vs_T_सुंदरम जजमेंट शामिल हैं जिसके आधार पे यह माना गया है कि #यह_पूरी_परीक्षा_मेरिट_बेस्ड_है_और_ज्यादा_अभ्यर्थी_होने_की_दशा_में_मेरिट_हाई_करना_ही_विकल्प_है ।। सरकार ने लखनऊ खंडपीठ के आदेश की भी सटीक व्याख्या की है और इसे बिल्कुल उचित माना है।।
साथ ही सरकार ने #RTE_एक्ट_2009 को आधार बनाकर #बच्चों_की_योग्यता_और_गुणवत्ता की भी बात की है ।।
अंतिम मांग यही है – c/p -All_the_SLPs_should_be_dismissed_with_cost


कोई टिप्पणी नहीं