69000 शिक्षक भर्ती केस में आज 24 जुलाई को "द लायंस टीम" की तरफ से एपियर होने वाला पैनल
69000 शिक्षक भर्ती केस में आज 24 जुलाई को "द लायंस टीम" की तरफ से एपियर होने वाला पैनल
आज 24 जुलाई को "द लायंस टीम" की तरफ से एपियर होने वाला पैनल:-*
Updated On: 24 July 2020, 09:35 am (IST)
इस केस को मा०न्यायालय ने 16 जुलाई की सुनवाई के लिए नियत किया था। 16 जुलाई को बेंच न बैठने के कारण इसकी सुनवाई 24 जुलाई को फिक्स हो गई।
आज 24 जुलाई की सुनवाई के लिए इंडिया के टॉप सीनियर एडवोकेट श्री गोपाल सुब्रमण्यम जी से कई दौर में कांटेक्ट किया गया। लेकिन वो ऑलरेडी किसी बड़े कॉरपोरेट मामले में लगातार सुनवाई में अत्यधिक व्यस्त हैं। इसलिए वो 24 जुलाई को हमारे केस में एपियर नही हो पा रहे हैं। श्री गोपाल सर और इंडिया के मोस्ट एज्ड सीनियर एडवोकेट श्री के०टी०एस० तुसली जी की आपस में कॉन्फ्रेंस करवा दी गई है। जो फैक्ट गोपाल सर को प्रेजेंट करने थे वो फैक्ट तुलसी जी को दे दिए गए हैं।
इनकी कमी को पूरा करने के लिए टीम ने *भारत के वयोवृद्ध मोस्ट सीनियर एडवोकेट एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद श्री के०टी०एस० तुलसी जी को एक बार फिर से इंगेज कर लिया है। इनके अलावा एक और नामचीन टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री राजू रामचंद्रन जी* भी प्रेजेंट रंहेंगे। इसके अलावा कुछ मजबूत तथ्यों की पेशगी के साथ *लखनऊ खण्डपीठ के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ० एल० पी० मिश्रा जी और विधि चाणक्य अमित भदौरिया जी* भी सुनवाई के दौरान प्रेजेंट रहेंगे।
40/45 की अविजित जीत के लिए टीम कहीं से कोई भी कसर नही छोड़ रही है। वकीलों की फीस की जिम्मेदारी आपकी एवं उनकी तैयारी और सिस्टम से प्रेजेंटेशन की जिम्मेदारी टीम की है।
*🌎आज 24 जुलाई को टीम की तरफ से 69000 शिक्षक भर्ती के पासिंग मॉर्क के अनुरक्षण हेतु कोर्ट में निम्न पैनल मौजूद रहेगा।*
⬇️
*★ श्री के०टी०एस० तुलसी जी*
(भारत के सबसे वयोवृद्ध मोस्ट सीनियर एडवोकेट एवं वर्तमान राज्य सभा सांसद)
*★ श्री दुष्यंत दवे जी*
(टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष)
*★ श्री राकेश द्विवेदी जी*
(टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट एवं एकेडमिक मामलों के विधि-विशेषज्ञ)
*★ श्री पी०एस०पटवालिया जी*
(गेम चेंजर फायर ब्रांड टॉप सीनियर एडवोकेट एवं हरियाणा & चंडीगढ़ हाइकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश)
*★ श्री राजू रामचंद्रन जी*
(नामचीन टॉप सीनियर एडवोकेट एवं क्रिमिनल एवं सर्विस मामलों के विधिक ज्ञाता)
*★ श्री वी०शेखर*
(फायरब्रांड टॉप सीनियर एडवोकेट एवं Ex. वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन)
*★ श्री डॉ०एल०पी०मिश्रा*
(वरिष्ठ अधिवक्ता- मा०उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ)
*★ श्री आर०के०सिंह साहब*
(यूपी बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के विधि-विशेषज्ञ कॉउंसिल एवं सर्वश्रेष्ठ पिटीशन मेकिंग एडवोकेट)
*★ श्री अमित कुमार सिंह भदौरिया*
(विधि चाणक्य एवं मोस्ट परफेक्शन इन रीसेंट टाइम अधिवक्ता)
*★ सुश्री ऋतु रेनिवाल जी*
(एडवोकेट्स सिस्टम कंट्रोलर & फ़ाइल मैनेजर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट)
*📌विशेष:-* मोस्ट सीनियर एडवोकेट पी०एस० पटवालिया साहब बीएड विरुद्ध मामला एवं 69000 पासिंग अंक मुद्दे में अलग अलग इंगेज हैं। दोनों आइटम कॉज लिस्ट में अलग-अलग आइटम पर लिस्टेड हैं। चूंकि पासिंग मॉर्क केस डायरेक्टली बीएड मामले से इंटरकनेक्ट है। इसलिए पटवालिया साहब को दोनों केसों में टीम की तरफ़ से रखना नितांत आवश्यक है। मा० जस्टिस राजेश चौहान साहब के 148 पन्नो के आदेश में ये पूरा मैटर अंकित भी है। टीम का प्रयास है मा० जस्टिस राजेश चौहान का आदेश फिर से पुनः स्टैंड हो।
*_उपरोक्त सभी सीनियर्स की ब्रीफिंग/कॉन्फ्रेंसिंग का महत्वपूर्ण कार्य टीम के इंगेज्ड कॉउंसिल श्री आर०के०सिंह साहब की देखरेख में सम्पन्न हो रहा है।_*
💥आपके संघर्ष की साथी🤺
*••• द लायंस टीम*
Post a Comment