Header Ads

69000 भर्ती: कल टीम के सदस्यों की मुलाकात एससीईआरटी पर अधिकारियों से हुई जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया आयोग की शक्तियां सीमित हैं आयोग स्टे नहीं लगा सकती

69000 भर्ती: कल टीम के सदस्यों की मुलाकात एससीईआरटी पर अधिकारियों से हुई जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया आयोग की शक्तियां सीमित हैं आयोग स्टे नहीं लगा सकती

     कल टीम के सदस्यों की मुलाकात एससीईआरटी पर अधिकारियों से हुई जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया आयोग की शक्तियां सीमित हैं आयोग  स्टे नहीं लगा सकती
➡️ अमित कुमार तिवारी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में अधिकारियों से वार्ता के अनुसार भी यही बात बताई गई
➡️ कल से कुछ लोग बहुत ज्ञान दे रहे हैं इस पर भी रिसर्च की गई और कुछ जानकारी आप लोगों के बीच साझा कर रहा हूं आयोग की क्या शक्तियां होती हैं आप लोग स्वयं देख ले
#आयोग_की_शक्तियां - आयोग को धारा 9 की उपधारा (1) के अधीन अपने कृत्यों का पालन करते समय, और विशिष्टतया निम्नलिखित विषयों के संबंध में वे सभी शक्तियां होंगी, जो वाद का विचारण करते समय सिविल न्यायालय को हैं, अर्थात् :-
(क) भारत के किसी भी भाग से किसी व्यक्ति को समन करना और हाजिर कराना तथा शपथ पर उसकी परीक्षा करना ;
(ख) किसी दस्तावेज को प्रकट और पेश करने की अपेक्षा करना ;
(ग) शपथपत्रों पर साक्ष्य ग्रहण करना ;
(घ) किसी न्यायालय या कार्यालय से किसी लोक अभिलेख या उसकी प्रति की अपेक्षा करना ;
(ङ) साक्षियों और दस्तावेजों की परीक्षा के लिए कमीशन निकालना, और
(च) कोई अन्य विषय, जो विहित किया जाए ।
➡️ कल से बहुत साथियों के फोन और मैसेज आ रहे हैं नूतन ठाकुर केस में टीम IA फ़ाइल करे साथियों निश्चिंत रहें अगली सुनवाई में टीम का वकील भी होगा और आई ए भी फाइल होगी
#विकास वर्मा
#सर्वेश प्रताप सिंह
#अतुल बाजपेई
#सुनील कुमार
#अभय सिंह
#पंकज वर्मा
#अमित तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं