69000 शिक्षक भर्ती सँयुक्त लीगल टीम बीएड मुद्दा
69000 शिक्षक भर्ती सँयुक्त लीगल टीम बीएड मुद्दा
⭕ *जैसा की आप सबको पता है....सरकार और 9097 के पक्ष में किए गए अरगुमेंट तीन बिंदुओं पर टिककर 9097 का रक्षण कर रहे हैं...*
*_1. शिक्षा की गुणवत्ता_*
*_2. परीक्षा का प्रकार_*
*_3. परीक्षा में बैठे हुए अभ्यर्थियों की संख्या_*
1 ✍🏻 *पहला बिंदु शिक्षा की गुणवत्ता तो सबको पता है कि सर्वोच्च न्यायालय शिक्षा की गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं करता है तो इस हिसाब से विपक्ष का यह पॉइंट खत्म होता है..*
2.✍🏻 *अब बात करते हैं दूसरे बिंदु पर जो है परीक्षा का प्रकार आप सबको पता है कि परीक्षा का प्रकार बदला है 68500 में अति लघु उत्तरीय प्रश्न या फिर वन लाइनर क्वेश्चन थे*
*जबकि 69000 में बहुविकल्पीय प्रश्न इस तरह से विपक्ष का यह भी पॉइंट खत्म होता है हालांकि इस बिंदु पर उच्च न्यायालय डबल बेंच में काफी बहस हुई..*
3✍🏻 *अब बात करते हैं #तीसरे तथा निर्णायक बिंदु के बारे में जो है परीक्षा में बैठे हुए अभ्यर्थियों की संख्या।*
*तो आपको बता दूँ बीएड की तरफ से दाखिल किए गए याचिका में नंबर ऑफ़ कैंडिडेट जो कि बीएड के शामिल होने के बढ़े है उनका जिक्र किया गया है इस आधार पर विपक्ष दिखाना चाहता है कि नंबर आफ कैंडिडेट B.Ed के शामिल होने से बढ़े हैं और वह इस भर्ती में एज अ असिस्टेंट टीचर अप्वॉइंट ना होकर एजे ए ट्रेनी टीचर अप्वॉइंट किए जाएंगे जो 6 माह के ब्रिज कोर्स करने के बाद असिस्टेंट टीचर के पद पर तैनात किए जाएंगे..*
*उसने यह भी साबित करने का प्रयास किया कि यह भर्ती असिस्टेंट टीचर की है ना कि ए जे ट्रेनी टीचर की। जो जो उच्च न्यायालय की डबल बेंच में साबित नहीं कर पाए।*
🔯 *अब बात करते हैं वर्तमान स्थिति की तो अचयनित बीटीसी के अभ्यर्थियों का सहारा लेते हुए विपक्ष भर्ती को फंसाने और अरगुमेंट को लंबा कराने का प्रयास कर रहा है जबकि उसको पता है कि जिस तरह से B.Ed को प्राथमिक में शामिल किया गया है उसको बाहर करना नामुमकिन है।*
*इस लिए कोई भी बीएड अभ्यर्थी परेसान न हो हमारा उद्देश्य 9097 पर चयन सूची का रक्षण करते हुए जल्द से जल्द हम सबको नियुक्ति पाना है।*
🔯 *अब बात करते हैं टीम की रणनीति की तो आप सभी चयनित अभ्यर्थी एक बात गांठ बांध लीजिए कि 9097 का रक्षण तभी होगा जब चयनित लिस्ट बचेगी, कर चयनित लिस्ट तभी बचेगी जब B.Ed शिक्षक भर्ती में शामिल रहेगा इसलिए टीम की तरफ से सिर्फ चयनित लिस्ट बचाते हुए 9097 का रक्षण किया जा रहा है।*
👏🏻 *आपसे निवेदन है कि अन्य भ्रामक पोस्टों से अन्य टीमों के दुष्प्रचार से बचते हुए जिस प्रकार से अभी तक टीम पर भरोसा किया है वह बनाए रखें जल्द ही टीम अधिवक्ता तथा याची लिस्ट दोनों आप सबके सम्मुख रखेगी।* 👏🏻
*#सँयुक्तलीगलटीम69000 #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र*
*🚩 #हर_हर_महादेव🚩*
Post a Comment