Header Ads

सँयुक्त लीगल टीम 69000 भर्ती अधिवक्ता पैनल हाल_ए_दिल्ली

सँयुक्त लीगल टीम 69000 भर्ती अधिवक्ता पैनल हाल_ए_दिल्ली

#सँयुक्तलीगलटीम69000 #अधिवक्ता_पैनल #हाल_ए_दिल्ली 🙏🥁🚩
⚛️अधिवक्ता पैनल सँयुक्त लीगल टीम के गठन के समय ही स्पष्ट कर दिया गया था कि हम केस के लिए हर सम्भव प्रयास करने को तैयार है और किसी प्रकार से कोई समझौता नही करेंगे । पैसा आएगा 2-4-6 लाख रख कर कोई जिंदगी बना सकता लेकिन भविष्य जरूर खराब करेगा लोगों का ।
#श्री_के_वी_विश्वनाथन_टॉप_मोस्ट_सीनियर
टीम की रणनीति के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता श्री विश्वनाथन सर को हायर किया गया है।
■#एशिया_पैशिफिक_रैंकिंग_में_टॉप_10_के_अधिवक्ता_है।
 ■#पूर्व_अडिशनल_सॉलिसिटर_जनरल_भारत_सरकार के पद पर कार्य कर चुके है।
 ■#वर्तमान_एटॉर्नी_जनरल_आफ_इंडिया_के_के_वेणुगोपाल सर 
के साथ कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है। 
■#भारत_के_टॉप_मोस्ट_सीनियर_गोलम_वाहनवती_पूर्व_सालिस्टर_जनरल_भारत_सरकार के साथ भी कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है ।
■हाल ही में सबसे चर्चित  #जगन्नाथपुरी_रथ_यात्रा पर लगी सुप्रीम कोर्ट से लगी रोक को मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन द्वारा हरीश साल्वे जी,तुषार मेहता सर के साथ विश्वनाथन सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
लिखने में लिस्ट न जाने कितनी लंबी जाएगी थोड़ा मेहनत आप भी करिए ।☺️🙏
#श्री_विनय_नवारे_सीनियर_अधिवक्ता- संयुक्त लीगल टीम के दूसरे सीनियर अधिवक्ता विनय नवारे सर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता एव मुंबई हाइकोर्ट में जस्टिस यु यु ललित सर के साथ कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है ।
■आधार मामले में हुए आदेश में काफी चर्चा में रहे है ।
■ललित सर की बेंच के सबसे फेवरेबल अधिवक्ता की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
#अमित_पवन_सीनियर_AOR- सर्विस मैटर सुप्रीम कोर्ट के टॉप मोस्ट AOR अमित पवन सर को टीम द्वारा अपीयर करवाया गया है ।
■बेसिक शिक्षा में काफी लंबा अनुभव रहा है उ.प्र. की सबसे विवादित भर्ती 72825 के मुख्य AOR रहे है।
■बिहार दरोगा मामले में भी मुख्य AOR रहे है।
#अनूप_कुमार_AOR - अनूप कुमार सर AOR के रूप में काफी लंबे समय से कार्यरत है ।
●कई मामलों में विश्वनाथन सर के ब्रीफिंग कॉउंसिल रहे है ।
टीम द्वारा अपने समस्त कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है पैसे के लेनदेन से संबंधित समस्त विवरण प्रतिदिन 90 लोगो के जिला प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप में ससमय उपलब्ध करा दिया जाता है।
14 जुलाई या 15 जुलाई (संभवतः) को होने वाली सुनवाई में अगर महादेव की कृपा रही तो टीम आपकी भर्ती शुरू कराने की पूर्ण प्रयास करेगी।
धैर्य और विश्वास रखे टीम पर किसी पर या किसी अधिवक्ता पर अनावश्यक टिप्पड़ी से बचे अपने कार्य पर ध्यान दे।
#आज टीम के सदस्य #अमन_देशवाल और उनके साथ अन्य 5 साथी दिल्ली में पूरा साथ दिए उनका आभार ।
#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🙏🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं