Basti: यूनिफार्म खरीद को लेकर संगठन ने हेड मास्टरों को चेताया
Basti: यूनिफार्म खरीद को लेकर संगठन ने हेड मास्टरों को चेताया
बस्ती। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के यूनिफार्म की खरीद में अनियमितता को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी और कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव की ओर से जिले के सभी अपने पदाधिकारियों के जरिए हेड मास्टरों को सचेत किया कि अगर नियम विरुद्व कय आदेश या प्रोफार्मा पर हस्ताक्षर किया तो फंस सकते है। कहा कि इसके लिए किसी के दबाव में आने की
अवश्यकता नहीं है । चाहें कोई जितना भी दबाव बनाए नियम विरुद्ध कार्य नहीं करना है। सख्ती से कहा गया है कि यूनिफार्म के कपड़े की खरीद नियमों के तहत करें, कय आदेश या फिर नाप देने से पहले कपड़ा लेकर उसकी धुलाई कर ले गुणवत्ता देख लें, फिर कय समिति की बैठक बुलाकर समिति की सीमति के आधार पर ही कय आदेश जारी करे कहा गया कि अगर कोई हेड मास्टर इसके विपरीत कार्य करता है, तो वह शासनादेश के विरुद्ध होगा और इसके लिए कठनाई में पड़ सकते है। बिना समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के हस्ताक्षर के कस आदेश विधि शून्य है। इसके पहले यह संगठन अपर प्रमुख सचिव को कपड़े की खरीद में नियमों का पालन न करने और हेड मास्टरों से जबरिया कय आदेश पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर चुका है। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि वह भी चाहते हैं कि महिला समूहों को इसी बहाने रोजगार मिले, मगर उनकी आड़ में 'खेल' को नहीं खेलने दिया जाएगा। कहा कि उनका संगठन अनियमित खरीद को लेकर विरोध जताता रहेगा। इसे लेकर अन्य भी मुखर होने लगे है।
अवश्यकता नहीं है । चाहें कोई जितना भी दबाव बनाए नियम विरुद्ध कार्य नहीं करना है। सख्ती से कहा गया है कि यूनिफार्म के कपड़े की खरीद नियमों के तहत करें, कय आदेश या फिर नाप देने से पहले कपड़ा लेकर उसकी धुलाई कर ले गुणवत्ता देख लें, फिर कय समिति की बैठक बुलाकर समिति की सीमति के आधार पर ही कय आदेश जारी करे कहा गया कि अगर कोई हेड मास्टर इसके विपरीत कार्य करता है, तो वह शासनादेश के विरुद्ध होगा और इसके लिए कठनाई में पड़ सकते है। बिना समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के हस्ताक्षर के कस आदेश विधि शून्य है। इसके पहले यह संगठन अपर प्रमुख सचिव को कपड़े की खरीद में नियमों का पालन न करने और हेड मास्टरों से जबरिया कय आदेश पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर चुका है। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि वह भी चाहते हैं कि महिला समूहों को इसी बहाने रोजगार मिले, मगर उनकी आड़ में 'खेल' को नहीं खेलने दिया जाएगा। कहा कि उनका संगठन अनियमित खरीद को लेकर विरोध जताता रहेगा। इसे लेकर अन्य भी मुखर होने लगे है।
Post a Comment