Header Ads

प्रत्येक विद्यालय को ऑनलाइन क्लास का हर माह देना होगा ब्यौरा

प्रत्येक विद्यालय को ऑनलाइन क्लास का हर माह देना होगा ब्यौरा

लखनऊ : प्रत्येक विद्यालय ने कितनी ऑनलाइन कक्षाएं चलाईं, कितने घंटे पढ़ाया, कितना कोर्स पूरा कराया, यह सारा ब्योरा हर माह शिक्षकों को प्रधानाचार्य को देना होगा। इसके आधार पर प्रधानाचार्य यह जानकारी शिक्षा विभाग को ऑनलाइन देंगे।

सोमवार को यह निर्देश डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड से राजधानी में संचालित 98 एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को समीक्षा बैठक के दौरान दिए। यह बैठक जियो एप के माध्यम से हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में संक्रमण से बचाव के लिए हेल्प डेस्क बनाएं। साबुन, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, आगंतुक रजिस्टर आदि की भी व्यवस्था की जाए। जो विद्यार्थी मोबाइल, लैपटॉप अथवा कंप्यूटर न होने के कारण ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें पियर ग्रुप से जोड़ें। शिक्षकों और शिक्षणोतर कर्मचारियों के मोबाइल में आयुष कवच और आरोग्य सेतु एप होना आवश्यक है। ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ ही शिक्षक हर हफ्ते विद्यार्थियों का टेस्ट लें। उनकी प्रगति रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें गाइड करें।

कोई टिप्पणी नहीं