Header Ads

एक नाम व पैन नम्बर वाली शिक्षिका का वेतन रोका गया

एक नाम व पैन नम्बर वाली शिक्षिका का वेतन रोका गया

लखनऊ व देवरिया में मिली है एक ही नाम व पैन नम्बर वाली शिक्षिकाएंलखनऊ। कार्यालय संवाददाताबेसिक शिक्षा अधिकारी ने लखनऊ व देवरिया में एक नाम व एक पैन नम्बर पर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करने वाली शिक्षिका का वेतन रोक दिया है। बीएसए दिनेश कुमार का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवरिया में तैनात शिक्षिका और देविरया में तैनात शिक्षिका के नाम व पैन नम्बर एक जैसे पाए गए हैं। लखनऊ में शिक्षिका के सभी
दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है जबकि देवरिया में अभी तक शिक्षिका दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं पहुंची है। देवरिया के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षिका को मंगलवार तक का समय दिया गया था। बीएसए के मुताबिक महिला शिक्षिका का नाम व पैन नम्बर के साथ उनकी जन्मतिथि भी एक ही पाई गई है। दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ में तैनात महिला शिक्षिका वेतन रोक दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। संदेह के दायरे में महिला शिक्षिकाविभागीय अधिकारियों के मुताबिक एक नाम की दो शिक्षिकाएं तो हो सकती है लेकिन उनका पैन नम्बर व जन्मतिथि एक हो यह मुमकिन नहीं है। इसके बाद देवरिया में तैनात शिक्षिका सत्यापन के लिए उपस्थित भी नहीं हो रही। इससे शक और बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं