Header Ads

फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए बनी अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी

फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए बनी अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी

फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए बनी अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी
माध्यमिक शिक्षा के राजकीय, सहायताप्राप्त व संस्कृत विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों की जांच अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि
जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाए। 31 जुलाई तक कार्रवाई पूरी की जानी है। इस कमेटी में डआईओएस, राजकीय व सहायताप्राप्त स्कूल के एक-एक प्रधानाध्यापक होंगे। उप शिक्षा निदेशक इसमें नोडल अफसर होंगे। कमेटी को बोर्डवार-विवि वार शिक्षकों की सूची संबंधित बोर्ड या विवि को भेज कर सत्यापन करवाना होगा। सत्यापन एक हफ्ते के अंदर पूरा करवाया जाएगा। वहीं कमेटी को शैक्षिक प्रमाणपत्रों का ब्यौरा अपने पास सुरक्षित रखना होगा। शिक्षकों के पैन कार्ड और भुगतान की जांच मानव संपदा पोर्टल व कोषागार के ई कुबेर प्रणाली से भी की जाएगी। जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाए। उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई जल्द की जाए। इस पूरी कार्रवाई की जांच रिपोर्ट 31 जुलाई तक सौंपी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं