आज से शिक्षक आएंगे स्कूल, विद्यार्थियों का रहेगा अवकाश:- बीएसए के आदेश के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय आने के दिए कड़े निर्देश, स्कूल आने वाले शिक्षकों की हेडमास्टर दें लिखित सूचना, नहीं चलेगा कोई बहाना
आज से शिक्षक आएंगे स्कूल, विद्यार्थियों का रहेगा अवकाश:- बीएसए के आदेश के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय आने के दिए कड़े निर्देश, स्कूल आने वाले शिक्षकों की हेडमास्टर दें लिखित सूचना, नहीं चलेगा कोई बहाना
बीएसए के आदेश के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय आने के दिए कड़े निर्देश, स्कूल आने वाले शिक्षकों की हेडमास्टर दें लिखित सूचना, नहीं चलेगा कोई बहाना
शहजादपुर/कौशाम्बी। प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में कौशाम्बी बीएसए ने जनपद के शिक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा कि 1 जुलाई से सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्याकों शिक्षकों शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। बीएसएफ राजकुमार पंडित ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित रहकर विद्यालय के आवश्यक कार्यों के साथ गुरु जी मध्याह्न भोजन की लागत अभिभावकों के खाते में भेजने का कार्य यू डायस मानव सम्पदा पोर्टल मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला विद्यालय कायाकल्प दीक्षा ऐप शारदा कार्यक्रम समर्थ कार्यक्रम विद्यालय का संविलियन निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य नियत समय पर पूरे करने होंगे।
विद्यालय खोलने सम्बन्धी शिक्षक कर्मचारियों के साथ उन्होने जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि 1 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय से विद्यालय खुलवाते हुए विद्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें । तथा नियत समय में समय सारिणी के अनुसार सभी कार्यों को पूर्ण करें । यह भी ध्यान रहे कि यह सभी कार्य कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के अनुपालन में हों। बीएसए के आदेश मिलते ही जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो ने सभी प्रधानाध्यापकों को व्हाट्सएप माध्यम से सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 1 जुलाई से सभी प्रधानाध्यापक अपने अध्यापकों शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित करें । तथा विद्यालय में उपस्थित होने वाले कर्मचारियों की सूचना लिखित रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दें। यदि इस कार्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो कोई भी लापरवाही क्षम्य नही होगी।
Post a Comment