गलत जानकारी देने पर गई चयन से बाहर
गलत जानकारी देने पर गई चयन से बाहर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में एक अभ्यर्थी को गलत जानकारी देना भारी पड़ गया। खुद को ओबीसी बताकर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन पाने वाली अभ्यर्थी की पड़ताल हुई तो वह दूसरे प्रदेश की निकली। दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी को यूपी में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता।
आयोग ने उसे सामान्य श्रेणी में रख दिया। सामान्य श्रेणी का कटऑफ अंक अधिक होने के कारण उसका चयन नहीं हो सका है। आयोग ने बीते माह विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विषय का रिजल्ट जारी किया था। इसमें क्रमांक 230 पर चयनित अभ्यर्थी निशा गुप्ता अनुक्रमांक 412032 ने आवेदन पत्र में ओबीसी अंकित किया था। जबकि स्थायी पता देवरिया उत्तर प्रदेश व अस्थायी पता दिल्ली का दिया था। लेकिन, जांच में उनका जन्म स्थान बिहार का निकला। उनका ओबीसी आरक्षण का लाभ खत्म करके सामान्य वर्ग में शामिल कर दिया गया।
Post a Comment