Header Ads

यूपी बोर्ड कोर्स में बदलाव से संत और कांग्रेसी हुए खफा

यूपी बोर्ड कोर्स में बदलाव से संत और कांग्रेसी हुए खफा


प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में पढ़ाई न हो पाने पर कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक में कोर्स घटा दिया है। इसमें उन पाठों को हटा दिया गया है, जिनकी पढ़ाई पहले ऑनलाइन हो चुकी है। साथ ही राममंदिर निर्माण के मौके पर रघुवंश महाकाव्य के श्लोक हटाने से संत समाज नाराज है।

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल शहर अध्यक्ष नफीस अनवर की अगुवाई में सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल से मिला और ज्ञापन सौंपकर हटाये गये महत्वपूर्ण हिस्सों को जोड़ने की मांग की। कांग्रेस नेता मुकुंद तिवारी का कहना था की सरकार के इशारे पर इतिहास से छेड़छाड़ की गई है यह आजादी के महानायकों का अपमान है। कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजय सिंह का कहना था कि यूपी बोर्ड के छात्रों के साथ एक तरह का छलावा है इससे बच्चों में पुराने इतिहास जानने की जो ललक थी उसे समाप्त करने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने आरोप लगाया कि छात्र छात्रओं को स्वíणम इतिहास पढ़ने से वंचित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं