ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मोबाइल फोन के विवाद में एक बहन ने दी जान
ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मोबाइल फोन के विवाद में एक बहन ने दी जान
हमीरपुर : मोबाइल फोन पर ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर दो बहनों में विवाद हो गया। घटना से क्षुब्ध छोटी बहन ने छत पर जाकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कने के बाद आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौदहा थानांतर्गत कस्बे के कुम्हरोड़ा मुहल्ला निवासी उदय राज दक्ष की 14 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा कानपुर के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्र थी। पिता उसी विद्यालय में अध्यापक और मां परछछ गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
Post a Comment