अब अक्टूबर से शुरू होंगी एसएससी की परीक्षाएं, यह है परीक्षाओं की नई तारीख
अब अक्टूबर से शुरू होंगी एसएससी की परीक्षाएं, यह है परीक्षाओं की नई तारीख
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते कर्मचारी चयन आयोग एसएससी (एसएससी) ने अपनी प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है। जून में जारी किए गए कैलेंडर में 17 अगस्त से परीक्षा शुरू करने की तारीख तय थी। अब उसे बढ़ाकर अक्टूबर तय कर दिया गया है। मंगलवार को जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार अब 12 अक्टूबर से एसएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी।
25 मार्च को घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण एसएससी की सीजीएल-2019 टियर-1, जेई-2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा-2019 जैसी महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। अनलॉक में परीक्षा का कार्यक्रम नए सिरे से जारी किया गया। 17 अगस्त सोमवार से कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर-1 की परीक्षा प्रस्तावित थी। लेकिन, देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते परीक्षाओं की तारीख पुन: आगे बढ़ाई गई।
’ 12 से 16 व 19 से 21 तथा 26 अक्टूबर को : कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर-1 की रुकी परीक्षा होगी।
’ 27 से 30 अक्टूबर तक : जेई 2019 पेपर-1 की परीक्षा।
’ छह, नौ व 10 नवंबर को : सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 होगी।
’ 16 से 18 नवंबर तक : स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019।
’ 19 नवंबर : जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा-2020 पेपर-1
’ 23 से 26 नवंबर तक : दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफएस परीक्षा 2020 पेपर-1
’ 27 व 30 नवंबर, एक, तीन, सात, 11 व 14 दिसंबर को : दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा 2020
Post a Comment