स्कूल-कालेजों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली जरूरी
स्कूल-कालेजों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली जरूरी
जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में पंचायत स्तर पर स्कूल-कालेजों के भवनों पर रुफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अनिवार्य लगाई जाए ताकि रिचार्जिंग के द्वारा अधिकतम वर्षा जल को संचित किया जा सके। वहीं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रयास यह हो कि आम जनता भूजल के महत्व को समझे और स्वयं आगे आकर भूजल संचयन एवं इसके संरक्षण में अपना योगदान दे।
केंद्र एवं प्रदेश के दोनों जलशक्ति मंत्री बेबिनार के माध्यम से प्रदेश में भूजल सप्ताह की शुरुआत कर रहे थे।जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि भूजल प्रबंधन में सुधार के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से अटल भूजल योजना के रूप में एक महत्वाकांक्षी परियोजना लागू की जा रही है। इस योजना के माध्यम जिले स्तर के सभी संबंधित विभागों मसलन लघु सिंचाई, कृषि, सिंचाई, वन और ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आपसी समन्वय से जल संरक्षण की दिशा में व्यापक कार्य किए जाएंगें। इस साल भी 16-22 जुलाई के बीच भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज जरूरी है कि हम सब मिल कर संकल्प लें कि प्रदेश के हर गाँव, हर शहर में भूजल स्रोतों की सुरक्षा, संरक्षण एवं इसका दुरुपयोग रोकने में हम सब पूरा योगदान देंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में आम जन मानस को भूजल के महत्व के प्रति जागरुक करने के लिये भूजल सप्ताह का आयोजन सन 2012 से निरन्तर किया जा रहा है। यह प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ इस प्रकार भूजल के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। प्रदेश में बुन्देलखण्ड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश भूजल के संकट से जूझ रहा है। इसी को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अटल भूजल योजना लागू की गई है।
Post a Comment