मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई किताब: एससीईआरटी
मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई किताब: एससीईआरटी
मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई ) ने कक्षा एक से पांच तक की अंग्रेजी विषय की किताब बनाई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी ) के निर्देश पर बौद्धिक दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के लिए तैयार किताब में रंगीन तस्वीर, बड़े-बड़े अक्षर और एक ही विषय को अलग- अलग तरह से समझाने की कोशिश की गई है। हिन्दी, गणित आदि विषयों की किताबें राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज और राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी में बनाई जा रही है। प्राचार्य ईएलटीआई डॉ. स्कंद शुक्ल ने बताया कि विशेष बच्चों की आवशद्यकता का ध्यान रखते हुए किताबें तैयार करना पहला और चुनौतीपूर्ण काम था।
Post a Comment