एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: गलत सूचना देना कला विषय के चयनितों को पड़ गया भारी
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: गलत सूचना देना कला विषय के चयनितों को पड़ गया भारी
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक के कारण लगातार सुर्खियों में है। 15 विषयों की इस परीक्षा में 13 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जबकि पेपर लीक के कारण हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रुका है। जारी हुए रिजल्ट में कला विषय में स्थिति विषम है। फार्म भरते समय इसके अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता छिपाकर गलत जानकारी दी थी। जांच में गड़बड़ी मिली तो चयन के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही है। नियुक्ति न पाने वालों में एक-दो नहीं, बल्कि 400 के लगभग अभ्यर्थी शामिल हैं।
उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा निकाले गए विज्ञापन में एलटी ग्रेड के तहत सहायक अध्यापक कला पद के लिए ललित कला से स्नातक के साथ बीएड या कला से स्नातक व बीएड की योग्यता निर्धारित थी। लेकिन, प्राविधिक कला से इंटरमीडिएट करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भी फार्म भर दिया। उन्होंने बीएड भी नहीं किया था। प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक कला पद के लिए बिना बीएड के प्राविधिक कला से इंटरमीडिएट मांगा जाता है। कला विषय में 468 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उसमें 400 के लगभग वह चयनित हैं जिन्होंने प्राविधिक कला से इंटरमीडिएट किया है। यह राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में सहायक अध्यापक की पात्रता के अनुरूप नहीं है। ऐसे चयनितों को नियुक्ति मिलेगी या नहीं उसको लेकर ऊहापोह है।
Post a Comment