सभी शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक / कर्मचारी ध्यान दें मानव संपदा पोर्टल पर डाटा संसोधन के बाद ऑनलाइन सत्यापन फॉर्म भरना न भूलें
सभी शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक / कर्मचारी ध्यान दें मानव संपदा पोर्टल पर डाटा संसोधन के बाद ऑनलाइन सत्यापन फॉर्म भरना न भूलें
सभी शिक्षा मित्र/ अध्यापक कृपया ध्यान दें,
जैसा कि आप जानते हैं कि आने वाले समय में शिक्षा मित्रों से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे कि स्थानांतरण, मानदेय, किसी भी प्रकार का अवकाश इत्यादि, मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही क्रियान्वित की जाएँगी। इसलिए ये अत्यंत आवश्यक है कि आपसे सम्बन्धी पूरी जानकारी (जैसे कि - आपका नाम, जन्मतिथि, आप अभी कौन से स्कूल में हैं, आपका पूरा सर्विस रिकॉर्ड, इत्यादि) मानव सम्पदा पोर्टल पे सही हो| इस जानकारी को सही एवं नवीनतम रखने की जिम्मेदारी आपकी खुद की है
आपसे अनुरोध है कि ऊपर दिए गए दस्तावेज़ को ध्यान से पढ़ें और इसमें दी गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर चेक करें तथा इसके उपरांत ऑनलाइन फॉर्म को भरें।
यदि आपसे सम्बन्धी कोई भी जानकारी मानव सम्पदा पोर्टल पर गलत है तो तुरत ही अपने ब्लॉक ऑफिस में संपर्क करें और डाटा को अपडेट करवाएं। ध्यान रहे, यह जिम्मेदारी आपकी खुद की है
मानव सम्पदा पोर्टल का लिंक -http://ehrms.upsdc.gov.in/
डाटा चेक करने के पश्चात ये लिंक पर जाकर सभी शिक्षा मित्र अपना डाटा भेजना सुनिश्चित करें। ये कोई भी सम्मानित साथी लापरवाही ना दे।
डाटा चेक करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक - 👉 https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT
Post a Comment