Header Ads

परिषदीय छात्र से शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापक पर केस

परिषदीय छात्र से शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापक पर केस

अयोध्या में अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अड़बड़ सरैया के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों से शौचालय साफ कराना महंगा पड़ गया है। दलित छात्र के पिता ने खंडासा थाने में अध्यापक के विरुद्ध जान से मारने की धमकी सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं दलित छात्र से
शौचालय साफ कराने के आरोपों से घिरे प्रधानाध्यापक ने भी विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के माता-पिता सहित एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।वनराजा बस्ती बस्ती निवासी राम कलप वनराजा का आरोप है कि उसका बेटा खंडासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत चमरूपुर के प्राथमिक विद्यालय अड़बड़ सरैया में सोनू कक्षा तीन का छात्र है। प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल यादव ने बीते आठ जून को आधारकार्ड की फोटो कॉपी विद्यालय पर देने के बहाने बुलाया था। उन्होंने छात्र से विद्यालय में बने शौचालय को साफ करने को कहा। छात्र सोनू शौचालय साफ कर रहा था तभी उसकी मां विद्यालय पहुंच गई और बेटे को शौचालय साफ करता देख विरोध जताया। आरोप है कि शिक्षक आपे से बाहर हो गए और अभद्रता करने लगे। वनराजा परिवार खंडासा थाने पहुंचा लेकिप पुलिस ने टरका दिया। इस पर पीड़ित परिवार ने सीओ जयप्रकाश सिंह को घटना से अवगत कराया। सीओ के निर्देश पर खंडासा पुलिस ने घटना के 16 दिन बाद आरोपी शिक्षक कृष्ण लाल यादव के विरुद्ध धारा 504, 506 आईपीसी एवं दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शिक्षक की तहरीर पर वनराजा राम कलप, उसकी पत्नी श्रीमती, नंद कुमार व नंद कुमार की पत्नी पत्नी देवी तथा सतनापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव के विरुद्ध धारा 143, 504, 506 एवं 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं