Header Ads

स्कूल-कॉलेजों के भवनों में हो अनिवार्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पंचायत निधि से लगाए जाएं सिस्टम

स्कूल-कॉलेजों के भवनों में हो अनिवार्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पंचायत निधि से लगाए जाएं सिस्टम

लखनऊ : जितना पानी भूगर्भ से लिया जाए, उतना ही वर्षा जल संचयन भी किए जाने पर जलशक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने जोर दिया है। ‘जनता भूजल की करे सुरक्षा, यही योगी सरकार की परम इच्छा’ का संदेश शनिवार को उन्होंने 16 से 22 जुलाई तक मनाए जा रहे भूजल सप्ताह के तहत वेबिनार को संबोधित करते हुए दिया। मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूल-कॉलेजों के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से हो।

जलशक्ति मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि भूजल संरक्षण को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका हो सकती है। स्कूल-कॉलेजों में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पंचायत निधि से लगाए जाएं। प्रदेश में आठ से नौ लाख विभिन्न स्तर से स्कूल-कॉलेज हैं, जो अच्छी मात्र में वर्षा जल संचय कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं