ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान आम खरीदते रहे मास्साब:- स्पीकर म्यूट करना भूले, सड़क पर खरीद रहे थे आम
ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान आम खरीदते रहे मास्साब:- स्पीकर म्यूट करना भूले, सड़क पर खरीद रहे थे आम
ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान एक मास्साब सड़क पर आम खरीदने लगे। स्पीकर म्यूट न होने का कारण उनका वार्तालाप सभी शिक्षक-बीईओ सुनते रहे। कुछ देर बर्दाश्त करने के बाद बीईओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने लताड़ लगाते हुए शिक्षक को कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की इन दिनों ऑनलाइन ट्रेनिंग चल रही है। ट्रेनिंग के दौरान बीईओ देवेश राय शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। उसी समय एक गुरुजी सड़क पर आम खरीद रहे 1. थे। उनका स्पीकर खुला हुआ था। आम को लेकर वह काफी देर तक मोलभाव करते रहे। फलवाले ने दाम कम नहीं किये तो मास्साब आम को सड़ा हुआ बताने लगे। कहा कि ऐसे आमों को तो फेंक देना चाहिए। कुछ देर तक तो बीईओ देवेश राय ने अनसुना किया। आखिर उनका धैर्य टूट गया। उन्होंने ट्रेनिंग को गंभीरता से नहीं लेने वाले शिक्षक की जमकर फटकार लगाई। बीईओ ने कड़ी चेतावनी दी है कि ट्रेनिंग के दौरान टीचर एक नियत स्थान पर रहेंगे। ऐसा अगर दुबारा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment