Header Ads

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय से चल रहा तबादलों में खेल

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय से चल रहा तबादलों में खेल


प्रयागराज : अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय से तबादलों में खेल लंबे समय से चल रहा है। अफसर मनमाने तरीके से तबादला आदेश जारी कर देते हैं। कार्यालय के छोटे अफसरों का तबादला और निलंबन करके शासन मौन धारण करता है, इस बार प्रभारी अपर निदेशक गायत्री पर भी अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए जांच शुरू हुई। वे करीब सवा साल से प्रभार संभाले हैं। बेसिक शिक्षा के कैंप कार्यालय में संबद्ध अफसरों को
जिम्मा नहीं सौंपा जा रहा है। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज का अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के जिम्मे दो बड़े कार्य हैं। पहला खंड शिक्षा अधिकारियों का हर वर्ष तबादला करना और दूसरा राज्य, मंडल व जिला स्तर के कार्यालयों में तैनात लिपिकों को इधर से उधर करना। अहम यह है कि तबादले वर्तमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक व तत्कालीन अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय पांडेय के कार्यकाल में हुए। पांडेय के निदेशक बनने के बाद से प्रभार गायत्री के हाथ में है।

कोई टिप्पणी नहीं