सख्तीः संदिग्ध शिक्षामित्रों अनुदेशकों की भी जांच
सख्तीः संदिग्ध शिक्षामित्रों अनुदेशकों की भी जांच
अनामिका प्रकरण के बाद अब परिषदीय स्कूलों में भी ऐसे कई मामले पकड़ में आ रहे हैं। विभाग ने 99 ऐसे संदिग्ध अनुदेशकों / शिक्षामित्रों की सूची जारी की है जिनके एकाउंट नंबर एक जैसे हैं। जिलों से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। झांसी में 13 अनुदेशकों का मानदेय एक ही खाते में जा रहा है। ये मामले बड़ागांव वबंगरा ब्लॉक के हैं। एकाउंट नंबर-18941000108133160 है लेकिन इसमें 4 खाते सेंट्रल बैंक व बाकी स्टेट बैंक में हैं। ये एकाउंट नंबर साधना यादव, गिरीश कुमार, नेहा ओझा, राधा ठाकुर, रागिनी, प्रगति, सत्येन्द्र आराधना, मोहिनी, मनोरमा, मातादीन, महेन्द्र और रामकुमार नामक अनुदेशकों के ब्यौरों में दर्ज हैं।
वहीं बाकी मामलों में एक ही एकाउंट नंबर दो अनुदेशकों या शिक्षामित्रों के हैं। बदायूं में धनीराम वर्मा सहसवान व इस्लामनगर दोनों जगह कार्यरत हैं और दोनों का एक ही बैंक खाता है। खीरी के बिजुआ ब्लॉक में औनुक शिक्षामित्र हैं और वंदना अनुदेशक लेकिन दोनों के खाते एक ही हैं। ज्यादातर मामले झांसी, बदायूं, जौनपुर, आजमगढ़, गोण्डा के हैं।
Post a Comment