Header Ads

फतेहपुर : बीएसए ने दूर किया भ्रम, कन्टेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे स्कूल

फतेहपुर : बीएसए ने दूर किया भ्रम, कन्टेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे स्कूल

फतेहपुर  ::  कन्टेन्मेण्ट जोन के भीतर परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूलों के खुलने पर पूरी तरह पाबंदी है। शासन ने भले ही 31 जुलाई तक बच्चों के स्कूल आने पर रोक लगाई है लेकिन शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। इस स्थिति में उन स्कूलों को लेकर असमंजस की स्थिति थी जो कन्टेन्मेण्ट जोन के भीतर स्थित हैं। शिक्षक स्कूल खोलने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में थे।

विभाग ने अब स्थिति स्पष्ट कर दी है। जनपद में ऐसे कई परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूल हैं जो कोरोना केस पाए जाने के बाद बनाए गए कंटेन्मेंट जोन के भीतर स्थित हैं। इन स्कूलों के शिक्षक इस बात को लेकर संशय की स्थिति में थे कि उन्हें स्कूल जाना है कि नहीं जाना है। इस तथ्य को लेकर शिक्षकों के सवालों का जवाब देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों ने उदासीन रवैया अपनाया था। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पाबंदी और सील किए गए क्षेत्र में सब कुछ बंद रहेगा चाहे वह स्कूल हो या फिर अन्य कार्यालय। उन्होंने कहा कि कन्टेन्मेण्ट जोन के भीतर स्थित सभी निजी एवं परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं