बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पैनकार्ड बदलने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा
बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पैनकार्ड बदलने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों पर और शिकंजा कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब नौकरी में आने के बाद अपने पैनकार्ड बदलवाने वाले शिक्षकों का ब्योरा भी जुटा रही है। दरअसल, फर्जी शिक्षकों की भर्ती में शैक्षणिक दस्तावेजों के अलावा पैनकार्ड के दुरुपयोग का मामला भी सामने आया था।
एक ही पैनकार्ड का इस्तेमाल दो से तीन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा था। आयकर विभाग ने पूर्व में कुछ शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनकी कमाई व भरे गए रिटर्न के बारे में पूछा था, जिसके बाद यह मामला एसटीएफ अधिकारियों के संज्ञान में आया था। शासन ने अब पैनकार्ड के जरिए किए गए खेल की जांच भी एसटीएफ को सौंप दी है। आइजी एसटीएफ अमिताभ यश का कहना है कि इस प्रकरण में एसटीएफ पहले ही शासन को रिपोर्ट दे चुका है।
Post a Comment