Header Ads

शिक्षकों के अभिलेखों का वेबसाइट पर ही अपलोड रिकॉर्ड से करें सत्यापन

शिक्षकों के अभिलेखों का वेबसाइट पर ही अपलोड रिकॉर्ड से करें सत्यापन


प्रयागराज : प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन चल रहा है। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आए दिन प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए भीड़ उमड़ रही है। यह स्थिति ठीक नहीं है कोरोना संक्रमण में कार्यालय में भीड़ होना उचित नहीं है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी डायटों के प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि यूपी टीईटी 2013, 2014, 2015, 2016 व 2017 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों और बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2011, 2012, 2013, 2014 व 2015 और शिक्षामित्रों के दूरस्थ प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं। सत्यापन के लिए किसी को कार्यालय में न भेजें, बल्कि जिन प्रमाणपत्रों में विसंगति मिले केवल वही भेजे जाएं। इस संबंध में आठ फरवरी को आदेश दिया गया था लेकिन अनुपालन नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं